CG breakingcorona pendemicState News

प्रदेश में 230 नए केस, रायपुर में 70 पाॅजिटिव और मिले…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को एक बार फिर कोरनो संक्रमितों की संख्या दो सौ से अधिक है। प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से 230 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। रायपुर अभी भी हाॅटस्पाट बना हुआ है, आज यहां 70 नए पाॅजिटिव मिले।

वहीं 116 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 7.30 बजे के मेडिकल बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 230 कोरोना संक्रमित मरीजों में रायपुर जिला से 70 , सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर से 9, रायगढ़ से 9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद से 6, बस्तर से 6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा से 3, महासमुन्द से 3, राजनांदगांव से 2, बालोद से 2, कोण्डागांव से 2 , सूरजपुर, सरगुजा और जशपुर से एक-एक मरीज शामिल है।

आज राजधानी के भाठागांव क्षेत्र में 21 कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें से 12 मरीज एक ही कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आने से हुए हैं। आज संक्रमित मरीजों में ज्यादातर गृहणियां हैं, वहीं 4 आईटीबीपी कैंप से भी पॉजेटिव आये हैं। दो बैंककर्मी और 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है।

भिलाई के छावनी थाने में पदस्थ एएसआई की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उसके संपर्क में आए थाने के स्टाफ सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई के पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही टीआई तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने थाना परिसर को सैनिटाइज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!