RaipurState News

बीजापुर में नक्सल मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, सहायक पुलिस आरक्षक की हत्या में था शामिल

बीजापुर.

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व कुटरू थाना की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन के दौरान पाता कुटरू के जंगलों से सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को डीआरजी व कुटरू थाना की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए पाता कुटरू की तरफ निकली हुई थी। अभियान के दौरान पाता कुटरु के जंगलों से एक नक्सल मिलिशिया सदस्य आदी राम गाली (22) निवासी पाताकुटरू थाना कुटरू को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त नक्सली 20 जून 2023 को सहायक आरक्षक संजय बेडजा की हत्या करने की घटना में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित है। वहीं, पकड़े गये उक्त नक्सली के खिलाफ कुटरू थाना में एक स्थाई वारंट लंबित है।

error: Content is protected !!