D-Bastar Division

4 दिनों में पैदल सफर तय कर कोंटा पहुंचे 17 मजदूर

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

कोरोना वायरस के कारण आवागमन के साधन बंद है साथ ही काम-काज भी ठप्प है। ऐसे में अब मजदूरों का सब्र टूट रहा हैं और मजदूर पैदल ही चलकर अपने घर पहुंच रहे है। ऐसे ही 17 मजदूर हैदराबाद से पैदल चलकर 4 दिनों में कोंट पहुंचे है। यहां पर उनका स्वास्थ्य जांच के बाद कोरोटाईन किया जाऐंगा। पिछले कई दिनों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पहुंच चुके है।


रविवार को कोंटा में सुकमा जिले के लेदा व तालनार के 17 मजदूर पैदल पहुंचे। यहां बोर्डर पर उन्हे रोक दिया गया। जहां स्वास्थ्य जांच किया गया उसके बाद उन्हे कोरोटाईन के लिए भेज दिया गया। ये सभी मजदूर कोंटा से करीब 400 किमी. दूर हैदराबाद से पैदल चलकर वो भी मात्र 4 दिनों में पहुंचे है। मजदूरों ने बताया कि 22 अप्रैल को वो हैदराबाद से रवाना हुए थे। और रास्ते में उन्हे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि खाने की व्यवस्था बीच-बीच में गांव वालों ने कर दी थी। यहां बोर्डर पर उनका स्वास्थ्य जांच हुआ। उसके बाद उन्हे कोरोटाईन किया जाऐंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!