BusinessMarkets

बाजार में बड़ी गिरावट : डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे निचले स्तर पर रुपया… गिरावट का दौर लगातार जारी, सेंसेक्स 750 अंक टूटा, निफ्टी 17100 के नीचे…

इम्पैक्ट डेस्क.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सोमवार को सेंसेक्स लगभग 750 अंक तक टूट गया है। वहीं, निफ्टी भी 200 अंक टूटकर 17090 के स्तर पर चला गया है। वहीं रुपया भी सोमवार को और कमजोर होते हुए 82.64 रुपये के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स 57424 अंकों पर खुला
सोमवार को बाजार में शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 767 अंकों की गिरावट के साथ 57424 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 205 अंकों की गिरावट के साथ 17,103 के स्तर पर हुई। बाजार में बैंक, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स बेंचमार्क में 30 के 30 शेयर शुरुआती कारोबार में लाल निशान में दिखे।

डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसा और टूटा
रुपया डॉलर के मुकाबले सोमवार को 32 पैसे और कमजोर हो गया और यह 82.32 के मुकाबले 82.64 रुपये के लेवल पर खुला।

error: Content is protected !!