Big news

2023 से छत्तीसगढ़ के इन शहरों में में 5G सर्विस शुरू करने का प्लान… सर्वे शुरू…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के मोबाइल यूजर्स को मार्च 2023 से 5जी इंटरनेट सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी। रिलाइंस जियो ने देश के जिन 100 शहरों में सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है, उनमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई हैं। इनमें से 50 टाॅप प्रायोरिटी (प्राथमिकता) वाले शहरों में रायपुर और दुर्ग को रखा गया है, जहां मार्च से 5-जी सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए रायपुर में सर्वे शुरू कर दिया है। जियो के अफसरों ने बताया कि 5जी नेटवर्क के लिए ‘मेड इन इंडिया’ उपकरणों का इंस्टॉलेशन नवंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा। जनवरी में टेस्टिंग हो जाएगी। सब समय पर रहा तो मार्च में सेवा शुरू कर दी जाएगी।

जियो के अलावा 5-जी के लिए छत्तीसगढ़ में एयरटेल ने भी तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में 5-जी सेवा के लिए जियो और एयरटेल, दोनों ही अपने 4 जी टॉवरों को हाई क्वालिटी उपकरणों से अपग्रेड करने जा रहे हैं। इसके बाद जरूरत पड़ी तो नए टाॅवर लगेंगे। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम इन्हें मानकों पर परखेगा, तब जाकर सेवा लॉच होगी। राज्य में तीसरे फेज में 5-जी सेवा शुरू होगी। इसकी टाइम लाइन मार्च-अप्रैल 2023 तय की गई है।

राज्य में 2.50 करोड़ मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं। गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के दौरान 5जी तकनीक की लांचिंग की।

केबल फाइबर 5 जी अब भी
टेलीकॉम कंपनी से जुड़े एक अफसर ने बताया कि 5 जी फाइबर एक केबल आधारित सेवा है, जो अब भी शहर में हैं। इसके तहत आप घर पर एक सीमित रेंज में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी ऑपरेट कर सकते हैं। मगर, जैसे ही आप इस रेंज के बार निकलेंगे, नेटवर्क चला जाता है। यहीं पर टॉवर आधारित नेटवर्क की जरुरत पड़ती है, जो कंपनियां लेकर आ रही हैं।

error: Content is protected !!