District BeejapurEducationMobileTechnology

प्राचार्य के साथ सीएसी भी करेंगे वर्चुअल क्लास की नियमित रिर्पोटिंग, बीजापुर ब्लाॅक में आॅनलाईन क्लास से 2729 विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित

बीजापुर। राज्य शासन द्वारा संचालित पढ़ाई तुंहर दुवार के नियमित संचालन को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में आॅनलाईन क्लास की संस्थावार समीक्षा बीईओ बीजापुर मो.जाकिर खान द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में आगामी तीन महीने की कार्ययोजना बनाते हुये आॅनलाईन शिक्षा से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ने हेतु निरंतर पहल करने निर्देश दिया गया। समस्त प्राचार्याे को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि आपके अधिनस्थ शाला में नियमित रूप से सभी शिक्षकों द्वारा वर्चुअल क्लास का विधिवत संचालन किया जाये। जिसकी समीक्षा प्राचार्य के साथ उस संकुल के संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रतिदिन करेंगे एवं इसकी रिर्पोटिंग बी ई ओ को प्रेषित करेंगे। शिक्षक द्वारा वर्चुअल क्लास के संचालन नही किये जाने पर बीईओ द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश संस्था प्रभारियों को दिये गये। बीजापुर में पढाई तुंहर द्वार कार्यक्रम की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा में सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित हुए। वर्चुअल क्लास की समीक्षा में प्राचार्य एवं सीएसी द्वारा यह बताया गया कि यहाॅं के नेटवर्क में सिस्को बेबेक्स से कक्षा संचालन करने में समस्या हो रहा है।  मो.जाकिर खान ने कहा कि समस्या को दरकिनार कर जो संभव हो सकता है उस पर कार्य किया जाये। कुछ शिक्षको का पंजीयन पोर्टल में नही दिखाया जा रहा है उसे अनिवार्यतः अतिषीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। बच्चो के सम्बंध में यह बताया गया कि जिन बच्चों के पास एण्ड्राईड मोबाईल सेट है उनका आॅनलाईन क्लास आनिवार्य रूप से कराया जाये। प्राचार्यो द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों के पास एण्ड्राईड मोबाईल सेट है उनका आॅनलाईन क्लास लिया जा रहा है। समीक्षा बैठक में आंनद टिंगे संकुल शैक्षिक समन्वयक नैमेड एवं रमन झा संकुल शैक्षिक समन्वयक गंगालूर द्वारा सिस्को वेबेक्स एप्प से वर्चुअल आॅनलाईन क्लास के सफल संचालन का डेमो प्रदर्षन किया गया। जिससे वहाॅं उपस्थित सभी लोगो के मन में सिस्को वेबेक्स एप्प को लेकर होने वाली कठिनाई दूर कर समाधान किया गया। समीक्षा बैठक में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के प्राचार्य प्रभाकर शर्मा एंव खण्ड स्त्रोत समन्वयक कामेश्वर दुब्बा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!