Crime

यूट्यूब के वीडियो ने बनाया शैतान!.. भोपाल में बेटे ने मां की रॉड और बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी…

इम्पैक्ट डेस्क.

यूट्यूब के वीडियो किस कदर किसी को प्रभावित कर सकते हैं, यह भोपाल में देखने को मिला। ब्लैक मेजिक और भूत-प्रेत के वीडियो देखने के शौक ने एक युवक को शैतान बना दिया। उसने अपनी मां में ही भूत देख लिया और उसे क्रिकेट के बैट और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। घटना छिपाने के लिए उसने मां के छत से गिरने की झूठी कहानी भी बनाई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र के खानू गांव में 67 वर्षीय आसिफा सिद्दीकी अपने दो बेटों के साथ रहती थी। बड़े बेटे अताउल्ला की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे अब्दुल की शादी नहीं हुई है। उसने सोफिया कॉलेज से बीकॉम किया है। मंगलवार को अताउल्ला अपनी पत्नी के साथ अशोका गार्डन ससुराल गया था। घर पर उसकी मां आसिफा और छोटा भाई अब्दुल ही था। रात को अताउल्ला घर लौटा तो मां को खून से लथपथ देखा। छोटे भाई ने उनके छत से गिरने की कहानी बताई। वह उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने आसिफा को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंची। संदेह के आधार पर पुलिस ने छोटे बेटे अब्दुल से पूछताछ की। उसने मां पर क्रिकेट के बल्ले और परदे की रॉड से हमला करने की बात कबूल की।

मां के अंदर आत्मा आने की बात कही
अब्दुल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि क्रिकेट बैट और रॉड से उसने मां पर हमला किया। घटना रात नौ से साढ़े नौ बजे के बीच की है। उस समय उसकी मां डायनिंग टेबल पर बैठी थी। उसने बताया कि उसे लगा कि उसकी मां के अंदर किसी की आत्मा आ गई है। अब्दुल को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह पढ़ा-लिखा है। इतना मानसिक कमजोर नहीं लग रहा है। पहली नजर में लग रहा है कि वह निजी जिंदगी से परेशान था। इस वजह से उसने यह हत्या कर दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

ब्लैक मेजिक और भूत-प्रेत के वीडियो देखता था
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब्दुल यूट्यूब पर भूत-प्रेत और ब्लैक मैजिक के वीडियो देखता था। उसे इसकी एक तरह से लत ही लग गई थी। वह निजी जिंदगी से भी परेशान था। हालांकि, यह बात भी सामने आ रही है कि अब्दुल अपनी मां से उसकी शादी नहीं कराने को लेकर झगड़ा करता रहता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!