District Beejapur

फार्मासिस्ट की मौत : जेसीसीजे ने 1 करोड़ मुआवजे सहित जिम्मेदारों पर की कार्यवाही की मांग… स्वास्थ्य मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। बीते दिनों कौशलनार में पदस्थ फार्मासिस्ट की नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में जेसीसीजे ने मृतक स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि देने व ड्यूटी के दौरान डूबने से हुई मौत के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा हैं।


ज्ञात हो कि 7 नवंबर को कौशलनार से ड्यूटी कर वापस लौट रहे फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी इंद्रावती नदी से डोंगी में सवार होकर लौट रहे थे। तभी अचानक डोंगी के पलट जाने से उसमें सवार प्रदीप कौशिक बहे गये और अन्य कर्मी किसी तरह बचकर निकल गए। इस हादसे में प्रदीप कौशिक की मौत हो गई थी। इधर गुरुवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में जेसीसीजे ने कहा गया है कि आयुष विभाग में पदस्थ औषधी वितरक प्रदीप कौशिक अपने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इंद्रावती नदी से बिना लाइफ जैकेट व बिना सुरक्षा के डोंगी में सवार होकर ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी डोंगी पलटने से उनकी मौत हो गई। जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही ड्यूटी से लौट रहे डूबने से हुई मौत के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। कार्यवाही नहीं होने की दशा में जेसीसीजे विधायक निवास व कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर चलमैया अंगनपल्ली, बाल किशन बजाज, राजेन्द्र कोर्राम, सुनील झाड़ी, रवि गांधरला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!