Big news

मनीष सिसोदिया की ED रिमांड बड़ी : क्यों बदले इतने फोन, जवाब नहीं दे सके सिसोदिया… ED ने कोर्ट को बताया- हासिल किया डाटा…

इम्पैक्ट डेस्क.

शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया। रिमांड की समयसीमा खत्म होने के बाद एक बार फिर जांच एजेंसी ने सिसोदिया की हिरासत बढ़ाने की मांग की। सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने कहा कि एलजी की ओर से शराब घोटाले की शिकायत किए जाने के बाद भी मनीष सिसोदिया ने अपना फोन बदल लिया। वह इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे सके कि इतने फोन क्यों बदले। ईडी ने मोबाइल डाटा दोबारा हासिल कर लेने की बात कही।  

ईडी ने 7 दिन की रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सिसोदिया का गवाहों से आमना-सामना कराया जाएगा।  रिमांड बढ़ाए जाने की ईडी की अर्जी का विरोध करते हुए सिसोदिया के वकील ने कहा कि सीबीआई पूछताछ कर ही चुकी है तो ईडी को ऐसा करने क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है फिर ईडी दोबारा रिमांड की मांग किस आधार पर कर रही है।

ईडी कोर्ट को बताया कि हिरासत में सिसोदिया का एक आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त सहित तीन लोगों के साथ उनका सामना कराया गया है। आप नेता मनीष सिसोदिया के ईमेल, मोबाइल फोन से भारी मात्रा में बरामद डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को आबाकारी नीति 2020-21 में कथित तौर पर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने और बदले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को पिछले महीने के अंत में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया और इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्त में ले लिया। 10 मार्च को कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया था।

error: Content is protected !!