Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

जब एनएच 30 पर चली नाव…लोगो को पार कराया जा रहा…जगदलपुर मार्ग हुआ बाधित…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में भारी बारिश है। तोंगपाल से लेकर किस्टाराम तक नदी-नाले उफान पर है। शबरी का पानी एनएच 30 पर आ गया। जिसके बाद आवागमन बाधित हो गया। लोगो को पार कराने के लिए प्रशासन को एनएच 30 पर नाव चलानी पड़ी।

देर शाम करीब 6 बजे साईं मंदिर के पास नदी का पानी आ गया। जिसके बाद आवागमन बाधित हो गया। लेकिन दोनों और आने-जाने वाले लोग फंसे गए। जिसके बाद प्रशासन ने वहां एक नाव की व्यवस्था की और लोगो को एक-दूसरे छोर पर लाया गया। क्योकि कुछ लोग छिंदगढ़ व तोंगपाल के भी थे जो रोजमर्रा काम से जिला मुख्यालय आए हुए थे। वहां पर जवानों को तैनात कर दिया गया।

एएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि शबरी का जलस्तर बढ़ रहा हैं जिसके कारण यहां एनएच 30 पर पानी आ गया है। फंसे हुए लोगो को निकालने के लिए नाव लाई गई है। साथ ही हमारे जवान भी तैनात कर दिए गए है। इसके अलावा और भी जिला मुख्यालय में जहाँ-जहाँ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है वहा-वहां जवानों को तैनात किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!