Gadgets

बदल गया WhatsApp!… बड़ी स्क्रीन पर क्या आपने देखे ये नए बटन? स्टिकर्स का ऑप्शन भी…

इम्पैक्ट डेस्क.

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के अलावा बड़ी स्क्रीन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका वेब वर्जन भी उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर ऐप के इंटरफेस में हाल ही में बदलाव किया गया है और ये बदलाव सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गए हैं। अब यूजर्स को चैट विंडो में एक क्लिक करने पर कई विकल्प दिखेंगे और इनमें कुछ नए ऑप्शंस भी शामिल किए गए हैं। 

वॉट्सऐप वेब प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को मिनिमल डिजाइन के साथ चैटिंग एक्सपीरियंस मिलता है। पहले कोई चैट विंडो पर अटैचमेंट आइकन दिखता था, जिसपर टैप करने के बाद फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स और लोकेशन वगैरह शेयर किए जा सकते थे। अब भी ये विकल्प दिख रहे हैं लेकिन इनके अलावा कुछ नए ऑप्शंस को भी मेन्यू का हिस्सा बनाया गया है। 

क्या आपको दिखे ये बदलाव? 
बड़ी स्क्रीन पर वॉट्सऐप वेब ओपेन करने के बाद बाईं ओर लिस्ट और दाईं ओर चैट विंडो दिखती है। अब कोई चैट विंडो ओपेन करने के बाद कंपोज बार के बगल बाईं ओर प्लस ‘+’ आइकन दिख रहा है। इस आइकन पर क्लिक करते ही नया मेन्यू ओपेन हो जाता है। इस मेन्यू में कुछ छह विकल्प दिख रहे हैं, जो क्रम से फोटोज एंड वीडियोज, कैमरा, कॉन्टैक्ट, डॉक्यूमेंट, पोल और न्यू स्टिकर हैं। 

इन फीचर्स को मिलेगा बढ़ावा 
पहले यूजर्स को इस मेन्यू में पोल और न्यू स्टिकर ऑप्शंस नहीं मिल रहे थे। नए इंटरफेस के साथ साफ है कि यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे और इन्हें बढ़ावा मिलेगा। यूजर्स को पोल ऑप्शन के जरिए कॉन्टैक्ट्स से या फिर ग्रुप में किसी सवाल पर राय लेने का विकल्प मिलेगा। इसपर टैप करने के बाद वे सवाल और उसके वैकल्पिक जवाब लिख पाएंगे। ऑप्शंस पर टैप करते हुए आसानी से जवाब दिया जा सकेगा। 

न्यू स्टिकर फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल जाएंगे। इसपर क्लिक करने के बाद फोटो सेलेक्ट करनी होगी और उसे स्टिकर में बदलने से पहले एडिट करने के ढेरों विकल्प मिलेंगे। अपनी पसंद के हिसाब से यूजर्स इमोजी और टेक्स्ट को भी स्टिकर का हिस्सा बना पाएंगे और चैट विंडो में भेज सकेंगे। ऐसा विकल्प अभी मोबाइल ऐप वर्जन्स में नहीं मिल रहा है। 

error: Content is protected !!