corona pendemicNational News

लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या? : पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे पांचवीं बार चर्चा…

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाने के बीच आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) दोपहर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा (पीएमओ) ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस सोमवार दोपहर तीन बजे शुरू होगी। बैठक में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और कोविड-19 के ‘रेड जोन को ‘ऑरेंज जोन या ‘ग्रीन जोन में तब्दील करने की कोशिशें बढ़ाने पर बल दिया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी मुख्यमंत्रियों को बातचीत के दौरान अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली बार 27 अप्रैल को बातचीत किये जाने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, जो लगभग 28,000 के आंकड़े से बढ़ कर करीब 63,000 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!