Madhya Pradesh

विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

टीकमगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी स्वीप जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इसीक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा टीकमगढ़ जिले में आयरन फ्रेम बोर्ड के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आयरन फ्रेम बोर्ड के माध्यम से लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिये संसदीय क्षेत्र-06 टीकमगढ़ में मतदाताओं से 26 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है। जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालयों के प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है।

error: Content is protected !!