State News

मतगणना की तैयारी संबंधी कलेक्टर ने ली प्रेस वार्ता

Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा, 02 दिसंबर  विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से प्रेस वार्ता लेकर तैयारी संबंधी जानकारी दिया गया। प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि मतगणना कार्य 3 दिसंबर को जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा में संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना 14 टेबल में 17 राउंड में संपन्न होगा। जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पोस्टल बैलेट के लिए 1 टेबल में गणना किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि 3 दिसंबर को अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। पोस्टल बैलेट की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ कर गणना किया जाएगा, तत्पश्चात ईव्हीएम के माध्यम से मतगणना किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक राउंड पूर्ण होने के पश्चात माईक के द्वारा परिणाम की घोषणा किया जाएगा। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

error: Content is protected !!