Breaking NewsBusiness

वोल्वो कार इंडिया की 2023 में बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,423 इकाई

वोल्वो कार इंडिया की 2023 में बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,423 इकाई

मुंबई
 स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स की कैलेंडर वर्ष 2023 में भारत में कुल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,423 इकाई हो गई।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वोल्वो कार इंडिया ने 2022 कैलेंडर वर्ष में घरेलू बाजार में 1,851 कार की बिक्री की थी।

बयान के अनुसार, ऑल-इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवधि में इसकी 510 इकाइयां बेची गईं। वहीं एक्ससी60 की सबसे अधिक 921 इकाइयों की बिक्री हुई।

वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘2023 वृद्धि की दृष्टि से प्रभावशाली रहा। 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है।''

ऑडी की बिक्री 2023 में 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई

मुंबई
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की 2023 में भारत में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई रही। कंपनी ने 2022 में 4,187 इकाइयों की बिक्री की थी।

गत वर्ष 2023 में बिक्री में वृद्धि की मुख्य वजह क्यू 3 स्पोर्टबैक, क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू 8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को बाजार में पेश किया जाना, साथ ही ए 4, ए 6 तथा क्यू 5 की निरंतर मांग रही।

इसके अलावा, क्यू7, क्यू8, ए8 एल, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएस क्यू8, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे टॉप-एंड मॉडल की मजबूत मांग बनी रही।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष रहा। हमारे विभिन्न खंड में मजबूत मांग बनी हुई है।'' ढिल्लों ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह वृद्धि 2024 में भी जारी रहेगी।''

मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली
 रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई।

आवासीय संपत्तियों की बेहतर मांग के दम पर यह वृद्धि हुई है।

कंपनी की 2022 में समान अवधि में बिक्री बुकिंग 3,040 करोड़ रुपये रही थी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अग्रिम बुकिंग के मामले में कंपनी के लिए तीसरी तिमाही बेहतरीन रही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि लगातार आय बढ़ने और पर्याप्त रोजगार सृजन के दम पर उच्च गुणवत्ता वाले घरों की मजबूत मांग बढ़ रही है।

 

error: Content is protected !!