Breaking NewsRaipur

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर

नई दिल्ली
 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को छत्तीसगढ़ की यात्रा पर रहेंगे और नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 20 जनवरी को रायपुर जायेंगे । इस दौरान वह छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे।इसके अलावा उपराष्ट्रपति रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे।21 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सीजी आएंगे।

ये रहेंगे उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी शनिवार को सुबह 9 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे।इसके बाद सुबह 10ः40 पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में 20 और 21 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में नए विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली की रीति-नीति से अवगत कराएंगे।

ये रहेंगे अमित शाह के कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur News) के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 बजे अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में नए विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे तक विधानसभा परिसर में ही रहेंगे।

क्या होगा प्रबोधन कार्यक्रम में

राजधानी रायपुर में होने वाले इस प्रबोधन कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नए विधायकों की जिज्ञासाओं को शांत किया जाएगा। इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रयपति और गृहमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

पहली बार चुने गए विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG News) में पहली बार 38 नए विधायकों ने सदन में कदम रखा है। इनमें भाजपा (CG BJP) के 28 और कांग्रेस (CG Congress) के 10 विधायक हैं। ये सभी पहली बार विधायक के रूप में जनता द्वारा चुने गए हैं। दोनों दलों ने इस बार विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2023) में 78 नए चेहरों को मौका दिया था। इनमें से भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 30 नए चेहरों को चुनाव लड़वाया था।

 

error: Content is protected !!