job

केंद्रीय कर्मचारियों में निकली वैकेंसी : 15600 से 391000 तक मिलेगी सैलरी… देंखे डिटेल…

इम्पैक्ट डेस्क.

देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य भारत सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की है। देशभर में 1252 केवीएस स्कूल हैं जिसमें 14,35,562 से ज्यादा छात्र इन पढ़ाई करते हैं। इन केंद्रीय विद्यालयों में इन दिनों केवीएस ऑफिसर पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। इसके लिए कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी के इच्छुक युवा इस पर दे लिए आवेदन कर सकते हैं। यह उनके लिए एक सुनहरा मौका है। इस केवीएस ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए जो आवेदन आपको जमा करने है उसके लिए आपको केवीएस की वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें कि वहां से आपको इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया के साथ चयन प्रक्रिया के बारे में सभी विवरण प्राप्त होगा।

हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

केवीएस ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, कौशल दक्षता परीक्षा के साथ दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इन सारी प्रक्रियाओं क बाद ही आवेदक के रिक्रुटमेंट की पूरी व्यवस्था पूरी की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार के लिए वेतनमान 15600 से 391000 निर्धारित की गई है, इसके लिए कुल 8 पदों पर भर्ती होनी है।

error: Content is protected !!