District Dantewada

आगामी लोकसभा चुनाव के के दृष्टिकोण से भाजपा दंतेवाड़ा में बैठक सम्पन्न…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

दंतेवाड़ा, 16 दिसम्बर  ।भाजपा कार्यालय दन्तेवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पोलिंग बुथों की जानकारी व विकसित भारत संकल्प शिविर के विषय में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई | इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी भी उपस्थित हुए । विधायक बनने के पश्चात दंतेवाड़ा भाजपा संगठन द्वारा आयोजित ये उनकी प्रथम बैठक थी। जिसमे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आप सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को धन्यवाद् कहना चाहूंगा ।आप सभी के अथक परिश्रम से हमने दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष के 365 दिन चलने वाली पार्टी है अन्य दलों की तरह सिर्फ चुनाव के दौरान कार्य करने वाली पार्टी नहीं है ।

एक चुनाव के संपन्न होते ही हमारा संगठन अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाता है लगातार जनहित में जनता की आवाज बन कर पार्टी के कार्यकर्ता संगठन के निर्देशानुसार काम करते है ।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आज ये आयोजित महत्वपूर्ण बैठक है,संगठन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यकर्म तय किये गये है जिसे पूरा कर हमे विश्व के लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से 2024 में और अधिक सीटों से जीताकर देश का प्रधानमंत्री बनाना है | कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्यजीत चौहान ने किया और आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष सुनीता भास्कर ने किया | इस कार्यक्रम में नन्दलाल मुडामि,धीरेन्द्र प्रताप,संतोष गुप्ता,कमला विनय नाग,मुकेश शर्मा,पिंटू उइके, सत्यनारायण महापात्र,उर्मिला तामो,जसवीर नेगी,मुन्ना मरकाम,पायल गुप्ता,रामु नेताम,मनीष सुराना,कुलदीप ठाकुर,राहुल असरानी,ममता गुप्ता,कुणाल ठाकुर,महावीर महेश्वरी,जयदयाल नागेश,सोमड़ू कोर्राम,राजेश बोरबन,उरदो ठाकुर,विनोद साहू,मोहन ठाकुर,निखिल नाग,कमल ठाकुर एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए |

error: Content is protected !!