Breaking News

लाॅक डाउन में श्रमिकों का अवैध परिवहन करते दो और हाईवा जप्त, टास्क फोर्स की कार्यवाही सरईशृंगार चेक पोस्ट पर पकड़ाए हाईवा, पहले ही दिन पकड़ाए तीन वाहन…

इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।

कोयला ढोने के काम मे लगे दो और हाईवा वाहनो को आज देर शाम सरईशृंगार चेकपोस्ट पर विशेष टास्क फ़ोर्स ने पकड़ा और दोनों हाईवा को जप्त कर लिया गया। इसे मिलाकर आज तीन कोयला परिवहन करने वाले वाहनो को प्रवासी मज़दूरों को अवैध तरीक़े से ले जाने के मामलों में जप्त किया जा चुका है ।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के अवैध तरीके से परिवहन पर आज विशेष टास्क फोर्स ने दीपका के सरईसिंगार क्षेत्र में कार्यवाही की है।

कोल परिवहन में लगे तीन डम्फरों को जप्त किया गया है और उनके चालको के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।आज सुबह दीपका क्षेत्र के हरदीबाजार रोड पर डम्फर क्रमांक सीजी-10 ए के 9249 से श्रमिकों को उतरता देख टास्क फोर्स के अधिकारियों ने पूछताछ की और मजदूरों के अवैध परिवहन पर डम्फर को जप्त कर लिया।

इस डम्फर में लगभग 15 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं और हैदराबाद में काम कर रहे थे। लाॅक डाउन होने के कारण काम बंद हो जाने से यह सभी मजदूर अपने घरों के लिए निकले थे।

इसी तरह देर शाम सरई शृंगार चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान हाईवा क्रमांक सीजी 13-LA 4766 और OD 23 F 0425 को मज़दूरों का अवैध करते पकड़ा गया । इन दोनो कोल वाहनो में 40 प्रवासी मज़दूर सवार थे, जिनमे 38 झारखंड, एक ओड़िशा और एक मध्य प्रदेश था।

झारखंड सभी 38 श्रमिकों को सरई शृंगार चेक पोस्ट से बस से आई टी कालेज झगरहा भेजा गया,जहाँ से उन्हें झारखंड सरकार द्वारा भेजी गई बसों से झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है। बाँकी दो श्रमिकों को हरदीबाज़ार के कुआरेंटाईन सेंटर में रखा गया है।

कोल परिवहन करने वाले वाहनो में इन मजदूरों को सवार कर अवैध तरीके से परिवहन करने, कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने तथा संक्रमण फैलने की आशंका से महामारी अधिनियम के उल्लंघन पर यह कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी श्री संजय मरकाम, कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनू अग्रवाल , परिवहन विभाग के उप निरीकक्ष सुजित सिन्हा एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोल परिवहन करने वाले वाहनों में प्रवासी श्रमिकों के अवैध रूप से जिले में आने की निगरानी करने के निर्देश पहले ही अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोल क्षेत्रों के रिहायसी इलाकों में बाहरी लोगो, ड्राईवरों, हेल्परों आदि के आने-जाने और कोल परिवहन की गाड़ियों को रिहायशी क्षेत्रों में रोकने की भी मनाही प्रशासन ने की है।

आज की कार्यवाही को कलेक्टर के इन्हीं निर्देशों पर किया गया है। बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के जिले में घुसने की संभावित सड़कों एवं जगहों पर 21 चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। जिन पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी लगातार निगरानी में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!