Big newsBusinessCarporate

टृवीटर के मालिक एलन मस्क बने तानाशाह… प्रपोगंडा मीडिया कहते न्यूयार्क टाइम्स की गोल्ड टिक मार्कर हटाया…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

ट्विटर ने मीडिया के दिग्गज संस्थानों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स के गोल्ड वेरिफाइड मार्कर को हटा दिया है। ट्विटर का यह कदम ऐसे समय आया है, जब एलन मस्क ने रविवार को ही न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की थी और इसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है। मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के कंटेंट की तुलना डायरिया से की और कहा कि यह पढ़ने लायक भी नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा ने अपनी टृवीट में किया शेयर…

मस्क की योजना के तहत हटाया गया वेरिफाइड टिक
बता दें कि एलन मस्क ने बीते साल ट्विटर का अधिग्रहण किया था और उसके बाद उन्होंने ट्विटर के वेरिफाई अकाउंट के लिए ब्लूटिक देने के लिए चार्ज वसूलने का एलान किया था। मस्क के एलान के मुताबिक एक अप्रैल से वेरिफाई अकाउंट से तय राशि ली जानी शुरू हो गई है। मस्क की इस योजना के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटा दिया गया है और उसे वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भुगतान से किया इनकार
अब जब न्यूयॉर्क टाइम्स का गोल्ड टिक भी हटा दिया गया है तो उसे गोल्ड टिक वापस लेने के लिए 1000 डॉलर मासिक का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य संबद्ध अकाउंट्स के लिए भी 50-50 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि वह वेरिफाई बिजनेस अकाउंट के लिए भुगतान नहीं करेंगे और सिर्फ अपने पत्रकारों के लिए ही ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेंगे क्योंकि उनके काम के लिए जरूरी है।

सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे
बता दें कि अभी तक किसी सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान या जाने- पहचाने चेहरे को ही ब्लू टिक मिलता था। हालांकि अब मस्क के सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कोई भी प्रतिमाह भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है। साथ ही ब्लू टिक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। साथ ही ट्वीट में एडिट या अनडू के विकल्प भी मिलेंगे।

error: Content is protected !!