District bilaspur

CG : बिना चिकित्सक मरीजों का इलाज… स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के बाद अस्पताल को किया सील…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिलासपुर में उसलापुर स्थित दयावती मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रशासन के आदेश के विपरीत संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापेमारी की और कई खामियां मिलने के बाद अस्पताल को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल के संचालन एवं लाइसेंस के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा नर्सिंग होम एक्ट में आवेदन किया गया था। जिसका प्रतिवेदन पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दयावती अस्पताल का निरीक्षण किया। 

प्रतिवेदन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थी। टीम यह देख कर हैरान रह गई कि यह मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल बिना चिकित्सकों के ही चल रहा है। इसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद अधिकारियों ने इस अस्पताल के प्रतिवेदन को निरस्त कर दिया। 

एक गंभीर बात यह भी है कि कई खामियों के बावजूद इस अस्पताल में मरीजों का इलाज भी किया रहा था। यहां भर्ती मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था की अस्पताल विभिन्न खामियों से भरा हुआ है। संयुक्त निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल तो अस्पताल को सील किया गया है। इसके अलावा भी विधिवत कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन के ऊपर की जाएगी।

इधर अस्पताल के डायरेक्टर अभिषेक एक्का ने खुद माना कि वे नियम के विपरीत अस्पताल का संचालन कर रहे थे इसलिए यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की।

error: Content is protected !!