BusinessMarkets

₹4.61 से 5892 रुपये पर पहुंचा यह शेयर… 1 लाख को बनाया ₹10.24 करोड़… एक्सपर्ट बोले-खरीद लो…

इम्पैक्ट डेस्क.

इस साल अब तक करीब 10 फीसद तक टूट चुके बजाज फाइनेंस के शेयर आपको मालामाल कर सके हैं। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 8045 रुपये से गिरकर 5900 के करीब आ गया है। इसका 52 सप्ताह का लो 5220 रुपये है। एक्सपर्ट्स Bajaj Finance को लेकर बुलिश हैं।

रिस्क मीटर पर 29 फीसद बैलेंस्ड रिस्क वाले इस दिग्गज स्टॉक ने पिछले एक साल में 23 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच साल में इसने 233 फीसद से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे बने लखपति से करोड़पति

23 अगस्त 2002 को बजाज फाइनेंस के शेयर केवल 4.61 रुपये के भाव से मिल रहे थे। अब यह 5900 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस दौरान यह 102384 फीसद की उड़ान भरी है। यानी 23 अगस्त 2022 को अगर किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इसमें बना है तो उनका एक लाख रुपये अब 10.24 करोड़ से अधिक हो गए होंगे।

काउंटर ‘ओवरसोल्ड’

अगर विश्लेषकों की मानें तो यह काउंटर ‘ओवरसोल्ड’ हो चुका है। एक विश्लेषक ने 6,100 रुपये से ऊपर के स्तर पर ही ‘खरीदारी’ की सलाह दी, जबकि दूसरे ने निवेशकों को 5,600-5,700 के स्तर के करीब स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है।

Tips2trades की पवित्रा शेट्टी ने कहा, “बजाज फाइनेंस 6,106 रुपये पर स्ट्रांग रेजिस्टेंट के साथ दैनिक चार्ट पर ओवरसोल्ड दिखता है। निवेशक  6,400-6,818 रुपये के लक्ष्य के लिए केवल 6,106 रुपये से ऊपर के बंद होने पर खरीद सकते हैं।”

बजाज फाइनेंस खरीदें, बेचें या होल्ड करें

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने बजाज फाइनेंस को 5,600-5,700 रुपये के स्तर के पास खरीदने का सुझाव दिया है। इसमें 5,300 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 6,300 रुपये का लक्ष्य रखा गया था।

अगर अन्य एनालिस्टों की बात करें तो कुल 29 विश्लेष्कों में से 12 ने स्ट्रांग बाय की सलाह दी है। वहीं, पांच एनॉलिस्ट भी इसमें खरीदारी की ही सलाह दे रहे हैं। जबकि, 7 ने बेचने और 5 ने होल्ड करने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

error: Content is protected !!