BusinessMarkets

इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न : 15 पैसे के शेयर ने बनाया करोड़पति, एक लाख को बना दिया ₹2.70 करोड़…

इम्पैक्ट डेस्क.

पिछले 52 हफ्ते के लो 1.35 से उठकर राज रेयॉन के शेयर 13.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 5300 पर्सेंट का मल्टी बैगर रिटर्न दिया है। वहीं, अगर इसके तीन साल का प्रदर्शन देखें तो इस स्टॉक ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

राज रेयॉन ने पिछले 3 साल में 26900 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को लखपति से करोड़ पति बना दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके एक लाख अब 2 करोड़ 70 लाख हो गए होंगे। 

15 पैसे तक आ गया था यह स्टॉक

बता दें 5 जनवरी 2007 को राज रेयॉन के शेयर एनएसई पर 5 रुपये से भी कम रेट में मिल रहे थे। वहीं, 4 जनवरी 2019 को इसकी कीमत केवल 15 पैसे रह गई। यहां तक की 9 सितंबर 2021 तक यह 25 पैसे तक ही रहा। इसके बाद इसने जब उड़ान भरना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब यह स्टॉक 15 पैसे से 13.50 रुपये पर पहुंच गया है। 

error: Content is protected !!