BusinessMarkets

यह सरकारी बैंक एक महीने में ही डबल कर रहा आपका पैसा… राकेट की स्पीड से भाग रहा शेयर…

इम्पैक्ट डेस्क.

ों के बाद से बैंकिंग स्टॉक्स उड़ान भर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) के शेयर तो राकेट बन गए है। 14 नवंबर 2020 को यह स्टॉक 18.40 रुपये पर था और सोमवार को 37.15 रुपये पर बंद हुआ। यानी इसने इस अवधि में अपने निवेशकों को करीब 102 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

12 दिन में 85 फीसद की उछाल

 पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोमवार को 52 हफ्ते की के नए हाई 37.15 रुपये पर बंद हुआ। महज एक महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाने वालों का पैसा 2 लाख के ऊपर हो गया है। अगर देखा जाए तो पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में जिन निवेशकों ने केवल 13 दिन पहले निवेश किया होगा, उनकी रकम में सोमवार तक 85 फीसद की उछाल आ चुकी है। यानी एक लाख रुपया करीब 185000 हो गया है। क्योंकि, 30 नवंबर 2022 को पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 20.80 रुपये का था और 12 दिसंबर तक इसमें करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पंजाब एंड सिंध बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अबतक यह 125 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 159 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले एक महीने में ही पंजाब एंड सिंध बैंक ने 101 फीसद से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 13 रुपये है।

क्यों राकेट बना हुआ है स्टॉक

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों के राकेट बनने के पीछे की वजह इसका मुनाफा है। इसका प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 27 फीसदी उछला है।  जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत घटने से उसके लाभ में वृद्धि हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपये रहा था।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

error: Content is protected !!