District DantewadaState News

गुणवत्ता से नही होगा कोई समझौता, नही होंगे नए निर्माण : मयंक चतुर्वेदी

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज मीडिया से सौजन्य भेट की।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नही की जाएगी।वे अभी जिले में किसी भी प्रकार का नये निर्माण को प्राथमिकता नही देंगे।

बल्कि जिले चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पहली प्राथमिकता होगी।ठेकेदारों को निर्माण पूरी करने के पूरा समय दिया जाएगा।उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अगर किसी निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नही रखा गया है तो उसका खामियाजा ठेकेदारों को भुगतना होगा।

स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे:

मीडिया से चर्चा में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ बनायेंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि नए सीएचसी खोलने जगह पुराने सीएचसी को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा।जिला हॉस्पिटल के अलावे अन्य केंद्रों में भी डायलेसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी।ताकि मरीजों को बाहर नही जाना पड़े।

कुआकोंडा,कटेकल्याण में बीएम ओ नही होने एवम कडमपाल सी एचएस में चिकित्सकों की नही होने की जानकारी भी पत्रकारों द्वारा दी गई।

किसानों को दिलाएंगे ज्यादा मुनाफा:कृषि के क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिला को आगे बढ़ाने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे उपार्जन पर फोकस किया जाएगा जिससे किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सके।

धान की खेती में किसान अधिकतर 12 हजार रुपए प्रति एकड़ कमा पाता है।इन किसानों के खेत में जड़ी एवम ऐसे चीजों की खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे जिससे वे प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार कमा सके।इस तरह की खेती से एक ओर जहां किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या से भी निजात मिलेगा।उन्होंने ये भी बताया कि एक जुलाई से जिले में धुआंधार पौधा रोपण कार्य कराया जाएगा।

पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने उनके द्वारा एक रोड मैप तैयार कर लिया गया है।फिलहाल हम दो रूट पर्यटकों के लिए खोलेंगे।पहले रूट में माता दंतेश्वरी मंदिर, ढोलकल एवम आस पास के क्षेत्रों की सैर जो एक से डेढ़ दिन पूरी हो जाए पर्यटकों को कराया जायेगा।

दूसरा रूट समलूर,बारसूर,हंडावाड़ा का होगा।पर्यटन को लेकर श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया किसी भी पर्यटन स्थल पर बिना जरूरत के सीमेंट कंक्रीट का काम न करेंगे न किसी को करने देंगे।ग्रामीणों को पर्यटन स्थल के आस पास होम स्टे बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिले में चल रहे छू लो आसमान,नन्हे परिंदे,डेनेक्स एवम अन्य योजनाओं को सुचारू और सुदृढ़ करने अनु आधिकारी जयंत नाहटा को नोडल बनाया गया है।

कलेक्टर से सौजन्य भेंट के दौरान पत्रकारों द्वारा शिक्षकों के संलग्नीकरण,अंदरूनी क्षेत्रों में मतदाता परिचय पत्र,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड का मुद्दा भी उठाया गया जिसे दुरुस्त करने का आश्वासन कलेक्टर श्री चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।

अंत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कोई अलग काम करने के लिए नही आए हैं।बल्कि मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की योजना पर काम करेंगे।अभी वे 100 से 150 दिन की कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों में और तेजी आयेगी।

error: Content is protected !!