RaipurState News

परसदा गांव में बारातियों एवं गांव वालों के बीच बारात स्वागत करने के दौरान जमकर हंगामा

दुर्ग

जिले के परसदा गांव में बारातियों एवं गांव वालों के बीच बारात स्वागत करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के साए में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई गई. वहीं विवाद सुलझाने में एक आरक्षक घायल भी हो गया. पेट्रोलिंग गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की गई. आरक्षक की शिकायत पर शासकीय वाहन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1 नाबालिग शामिल है. बता दें कि यह बारात मोहंदी गांव से परसदा आई थी. बारात स्वागत के दौरान ग्रामीणों और बारातियों के बीच जमकर विवाद हुआ. झगड़े में दो लोग घायल भी हुए हैं. गांव में तनातनी के माहौल के चलते पुलिस की निगरानी में दूल्हे और पांच लोगों को मंडप में ले जाकर शादी कराई गई. गिरफ्तार आरोपियों में गिरिराज यादव, मुकेश मंडावी, प्रशांत यादव, निखिल वर्मा, वासुदेव यादव शामिल हैं.

error: Content is protected !!