State News

ग्रामीण इलाकों में भाजपा प्रत्याशी डॉ खिलावन का हो भारी विरोध

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती, 1 नवंबर 23।

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान नजदीक आ रहे है मतदाता अपना रंग दिखाने लगे हैं भाजपा प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू का सक्ती शहर के आस पास ग्राम सोंठी, टेमर, नवापारा, सिंघनसरा में जनसम्पर्क के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अधिकांश ग्रामो में तो बिना जनसंपर्क किये बैरंग उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा, लगातार मतदाता उनसे पूछ रहें हैं कि पांच साल आप भाजपा सरकार में विधायक थे तब हमारे सक्ती को जिला का दर्जा क्यो नहीं दिला पाए, किसानों ने कहा हमारा दो साल का बकाया बोनस कौन देगा? धान का सही मूल्य कॉग्रेस शासन में हमें मिलना चालू हुआ, सक्ती को जिला डॉ महन्त ने अपने वादे के अनुरूप बनवाया। वहीं नवापारा में लोगों ने कहा निम्न स्तर का मंच बनवाकर आप पांच साल क्या किए, सरकार होने के बाद भी सक्ती को क्या मिला? आपके प्रतिनिधित्व के समय, लोगों की मानें तो सिघनसरा में सभा करने नहीं दिया गया, कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें मंच से उतार दिया गया। लोगों का कहना है की डॉ चरण दास महन्त जिला बनाकर एक बहुत अच्छा काम किए है, वहीं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा भाजपा वाले ही ये अफवाह फैलाई की वे गाँव नहीं आते जबकि वे लगातार अपने दौरे के दौरान गांव पहुंचे हैं, वहीं विधानसभा अध्यक्ष होने के बाद भी अधिकांश समय क्षेत्र में उन्होंने दिया है, साथ ही विकास कार्य भी बहुत हुआ है। लोगों में चर्चा भी है कि बड़े नेता के प्रतिनिधित्व करने से क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होता है जिसका फायदा सीधे तौर पर सक्ती क्षेत्र सहित नवीन जिला को मिला है।

error: Content is protected !!