District DantewadaFEATUREDImpact OriginalState News

सजकर तैयार हैं माता दंतेश्वरी का मंदिर… भक्तों का तांता लगता है इस आदिशक्तिपीठ में… पहले से बेहद भव्य सजावट… पदयात्रियों के लिए तमाम इंतजाम… देखें सजावट

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

क्वांर नवरात्रि को लेकर आदिशक्ति माता दंतेश्वरी का दरबार पूरी तरह सजकर तैयार है। तमाम कामों की निगरानी कलेक्टर विनीत नंदनवार स्वयं कर रहे हैं।

क्वांर नवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावाड़ा लगता है। हज़ारों की संख्या में पदयात्री माता के दरबार में अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं।

लगातार कोविड प्रोटोकॉल के चलते माता के दरबार में बंदिशे भक्तों के दर्शन के लिए लगी थीं। इस बरस माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। उम्मीद है बड़ी संख्या में भक्तो को माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आगामी शारदीय नवरात्र पर्व पर तैयारियां का निरीक्षण किया

जिले में दन्तेश्वरी मां का दर्शन करने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं केलिये लगाए गए सुविधा केंद्र का लिया जायजा

उन्होंने साफ सफाई रखने साथ दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पार्किंग व्यवस्था हेतु उचित प्रबंधन करने को कहा जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उतपन्न न हो

उन्होंने पार्किंग हेतु आंवरभाटा एवं हाई स्कूल ग्रोइंड का भी लिया जायजा

ततपश्चात दन्तेश्वरी मन्दिर के पूरे परिसर में भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा

इस मौके पर जिला पंचायतों सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे,संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित सबन्धित अधिकारी गण मौजूद रहे

संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा ”यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की जिला प्रशासन की उचित मार्गदर्शन से इस नवरात्रि से माई दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा हेतु ज्योति कलश सहित अन्य सेवाएं आनलाइन पंजीयन संभव हों रहा हैं . अनुरोध है की मां दंतेश्वरी मंदिर की आधिकारिक वेब साईट https://maadanteshwari.in में Online Services ke अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं में रजिस्ट्रेशन करें और अपनी जान पहचान के लोगों तक इस सुविधा की जानकारी पहुंचा देंगे।”

यह साइट सतत अध्यतीकरण की अवस्था में है, अतः आप अपनी सुझाव देकर साईट को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

error: Content is protected !!