Big newscorona pendemicDistrict Raipur

छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार… एक ही दिन में दोगुना हुआ केस… सबसे ज्यादा रायपुर में मिले नए मरीज…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। कल की तुलना में आज सामने आए नए मामलों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। जिसे लेकर फिर से चिंता बढ़ गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है।

रायपुर में मिले 18 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में सामने आए हैं। रायपुर में 18 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बीते 24 घंटे में 12 मरीज स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 167 है। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर की बात करें तो एक दिन में केस में 1.17 प्रतिशत हो गई है।

देश में भी बढ़ रहे केस

कोरोना के मामले सभी राज्यों में बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद फिर से वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों की माने तो कोरोना का पीक जून में रहने की संभावना है।

error: Content is protected !!