Breaking News

जगदलपुर में मृत महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई, कलेक्टर बस्तर ने कहा ऐहतियात में उठाया गया था कदम, सभी 24 सैंपल निगेटिव…

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

पिछले कुछ दिनों से आइसोलेट में रह रहे एक परिवार की महिला की मौत मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई। इसके बाद इलाके को सील किए जाने से सनसनी फैल गई। मृत महिला की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कलेक्टर बस्तर ने जारी किया है आडियो मैसेज।

उल्लेखनीय है कि महिला की संदिग्ध परिस्थिति में उपचार के दौरान मौत के बाद प्रशासन ने महिला के निवास स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्ग को सील कर दिया है। मृतिका का परिवार होम आइसोलेशन में था।

इस मौत के बाद प्रशासन सकते में हैं।मौत की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने नए बस स्टैंड के सामने वाले पूरे इलाके को सील कर दिया है।

इस वार्ड में ना तो कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश कर सकता है ना ही वार्ड का व्यक्ति बाहर जा सकता है।पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में वार्ड में मृतिका के निवास तक पहुंचने वाले सारे रास्ते सीलबंद कर दिया है तथा चारों ओर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

दरअसल मृतिका का बेटा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ आया था उसके बाद से ही परिवार के सभी लोगों को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया था।

एहतियात के तौर पर पूरे वार्ड को सील कर दिया गया है।बताया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड निवासी शमीम बानो नाम की महिला की बीती रात मेडिकल कॉलेज मौत हो गई।अस्पताल से आनन-फानन में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सीधे कब्रिस्तान ले गए।पुलिस को इस बात की सूचना मिलते कब्रिस्तान पहुंच कर मृतिका का सैम्पल करवाया गया।

सुने कलेक्टर बस्तर का आडियो मैसेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!