State News

छत्तीसगढ़ मानस संगठन की वार्षिक पत्रिका श्रीराम -सेतु’ के प्रथम अंक का विमोचन…

इम्पैक्ट डेस्क.

16 जून 2022 दिन गुरुवार को बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड के थानखम्हरिया से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माँ चंडी मन्दिर प्रांगण करमु में छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी कृषि मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी ने छत्तीसगढ़ मानस संगठन की प्रथम वार्षिक पत्रिका *श्रीराम -सेतु* का विमोचन किया।

माननीय मंत्री जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत जी से अलग से चर्चा की और लगातार मिलते रहने को कहा साथ ही सभी मांगों को उचित और अति आवश्यक बताया तथा इन्हें पूर्ण करने का आश्वासन भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्य रूप से कहा गया कि,हर जिला में कम से कम जिला मुख्यालय पर एक मानस भवन बनना चाहिए, आर्थिक रूप से कमजोर मानस और लोककला अथवा साहित्य -संगीत से जुड़े लोगों के लिये प्रभावी योजना का शीघ्र क्रियान्वयन होना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंपेश्वर सिंह राजपूत जी ने की ।उन्होंने मानस से जुड़े लोगों को सेवा भाव से बिना स्वार्थ के छत्तीसगढ़ मानस संगठन से जुड़ने का आह्वान किया साथ ही बताया कि आप सबके सहयोग से हम अब तक मात्र सौ रुपये में क्या -क्या कर चुके हैं। राज्य स्तरीय श्रीसीताराम प्रवचन महोत्सव, राज्यस्तरीय श्रीसीताराम भजन महोत्सव,राज्यस्तरीय श्रीसीताराम उद्घोषणा महोत्सव ऑनलाइन कार्यक्रम के राज्य के सभी चयनित प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया। बेमेतरा,कबीरधाम, दुर्ग,बालोद,धमतरी, मुंगेली से मानस प्रेमीजन इस अवसर पर आये हुये थे।इस अवसर पर अन्य जिलों से आये पदाधिकारियों को मोमेंटो,प्रशस्ति- पत्र,पंजीयन प्रमाण -पत्र व श्रीराम सेतु पत्रिका भी प्रदान की गई।

बारिश के मौसम के तुरंत बाद हर जिले में मानस- तिहार का आयोजन जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा होगा साथ ही एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजनकर संगठन द्वारा महर्षि वाल्मीकि व माता शबरी सम्मान के लिये चयनित लोगों को अलंकृत किया जाएगा।

श्रीराम- सेतु वार्षिक पत्रिका के प्रधान संपादक श्री चंपेश्वर सिंह राजपूत जी ने पत्रिका के विषय वस्तु पर विस्तार से बात की। मानस से जुड़े लोगों के लिये यह पत्रिका बहुत उपयोगी है। इस पत्रिका में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की मानस मण्डली, आयोजन समिति,निर्णायकगण, उद्घोषकगण , मानस प्रेमी साधकों का संक्षिप्त परिचय व सम्पर्क- सूत्र है। साथ ही छत्तीसगढ़ मानस संगठन के नीति -नियम का विस्तार से वर्णन है।संगठन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का जिक्र है साथ ही संगठन को मिलने वाली सहयोग राशि, संगठन द्वारा अलंकरण के लिये चयनित मानस मणियों की जानकारी आदि समाहित है। श्री राजपूत जी ने आगे बताया कि 2020 से दो साल तक संगठन का निर्माण हुआ,प्रचार हुआ,सब जिलों और तहसीलों में पदाधिकारी बने , विविध आयोजन हुआ,पत्रिका प्रकाशित हुई पर हमने आज तक शासन प्रशासन से एक पैसा नहीं मांगा है। हमने कुछ मांग रखे थे जिनमें से पहला मांग की ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर तक मानस की कथा पर एक सार्थक और भव्य आयोजन सरकार करे जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले वर्ष का आयोजन किया है। आयोजन में बहुत सारी कमियां रही जिसे दूर भी किया जाएगा।

संगठन की ओर से माननीय मंत्री जी को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
आभार भाषण छत्तीसगढ़ मानस संगठन के साजा विकासखंड के अध्यक्ष श्री भरत साहू जी ने दिया।

उपरोक्त जानकारी को छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री दुखहरण साहू जी बालोद व प्रदेश प्रवक्ता श्री नीलमणी साहू जी जगदलपुर ने दी।

error: Content is protected !!