Big newsBusinessMarkets

9 रुपये से ₹3578 पर पहुंचा भाव… निवेशकों के 1 लाख पर मिला ₹15.90 करोड़…

इम्पैक्ट डेस्क.

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को एक्सपर्ट हमेशा यह सलाह देते हैं कि अपने इंवेस्टमेंट पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। अगर आप ने रिसर्च के बाद किसी शेयर पर दांव खेला है तो लॉन्ग टर्म के लिए उस शेयर पर भरोसा दिखाने से रिटर्न ज्यादा मिलने की संभावना रहती है। डिविस लेबरोट्ररिज लिमिटेड उन शेयरों में से एक है जिसने अपने निवेशकों की किस्मत को बदल कर रख दिया है। कंपनी के पोजीशनल निवेशक आज करोड़पति हो गए हैं। आइए डालते हैं एक नजर इस स्टॉक के परफॉर्मेंस पर – 

क्या है शेयर के परफॉर्मेंस का इतिहास? 

सोमवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 39,655.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 13 मार्च 2003 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 9 रुपये थी, जोकि अब बढ़कर 3578 रुपये हो गई है। जिस किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस कंपनी के शेयर पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा आज उसका रिटर्न 3.97 करोड़ रुपये सिर्फ शेयर की कीमत बढ़ने से हो गया है। लेकिन बोनस को भी ध्यान रखें तो यह रिटर्न इससे अधिक का होगा। 

BSE पर मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार कंपनी ने 30 जुलाई 2009 और 23 सितंबर 2015 को बोनस शेयर दिया था। दोनों बार कंपनी ने एक रेशियो में एक शेयर योग्य शेयर धारकों को दिया था। ऐसे में जिस किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस कंपनी के शेयर पर दांव लगाया होगा और अबतक पोजीशन होल्ड किया होगा, उन्हें दोनों बार कंपनी के बोनस शेयर का लाभ भी मिला होगा।  

जिस निवेशक ने 13 मार्च 2003 को एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसे 9 रुपये के हिसाब से 11,111 शेयर मिले होंगे। 30 जुलाई 2009 को जब कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया तो निवेशक का 11,111 शेयर बढ़कर 22,222 शेयर हो गया। फिर जब कंपनी ने 2015 एक रेशियो पर एक शेयर का ऐलान किया तो उसके बाद निवेशक 22,2222 शेयर की संख्या बढ़कर 44,444 हो गई है। अब अगर सोमवार के रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो निवेशक का रिटर्न 15.90 करोड़ रुपये (44,444×3578) हो गया है। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 402 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

error: Content is protected !!