District BeejapurState News

इंद्रावती को लांघ अबूझमाड़ से चिकित्सा दल को सुरक्षित निकाला, नगरसेना का अब तक सबसे कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल… बाढ़ में फंसे थे चिकित्सक समेत नौ सदस्य…

Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर से पी.रंजन दास।

बस्तर में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच उफनती इंद्रावती नदी को लांघ नगरसेना के जवानो ने 9 सदस्यी चिकित्सा दल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला है।

यह मेडिकल टीम अबूझमाड़ के ओरछा ब्लाक के पीडियाकोट, डूंगा में ग्रामीणों का उपचार करने गई हुई थी, लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते इंद्रावती के पार दल फंसा हुआ था, जिसकी सूचना पर बीजापुर नगर सेना के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उतारा गया।

जवानों ने मूसलाधार बारिश के बीच उफनती इंद्रावती को पार किया और चिकित्सा दल को अपने साथ सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैरमगढ़ उत्तमसिंह पंचारी , खण्ड चिकित्सा अधिकारी आदित्य साहू, नगर सेना के प्रभारी अधिकारी निर्मल साहू भी मौजूद थे। चिकित्सा दल में डॉ अमित बंदे, डॉ अनुराधा नेताम, डॉ शयम्बर सिंह, डॉ प्रभास पॉल, मोजेस ली, जितेश कुमेटी, हिमेश्वरी बघेल, सरस्वती दुग्गा, राधिका गोटा शामिल थे।

error: Content is protected !!