Big newsDistrict Beejapur

भोपालपट्नम में वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी रेड… रिहायशी इलाके से लाखों के सागौन चिरान जप्त… तीन अलग-अलग ठीकानों पर दबिश… तेलंगाना के फर्नीचर व्यवसायियों से जुड़े थे तस्करी के तार…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। सागौन तस्करी के लिए चर्चित भोपालपट्नम वन परिक्षेत्र में वन अमले ने अब तक की सबसे बड़ी छापामार कार्रवाई करते लाखांे रूपए के सागौन चिरान को जप्त किया है। चिरानों की तादात इतनी अधिक की जप्ती की कार्रवाई को अंजाम देने ना सिर्फ भोपालपट्नम बल्कि मद्देड़, बीजापुर परिक्षेत्र के रेंज अफसर से लेकर कर्मचारियों को बुलाने की नौबत तक आ गई। वन विभाग की यह छापामार कार्रवाई भोपालपट्नम नगर पंचायत क्षेत्र में की गई है। रिहाईशी इलाके में तीन अलग-अलग ठीकानों पर छापा मारकर इतनी तादात में सागौन चिरान जप्त किए गए है। पूरे मामले में नगर के दो फर्नीचर व्यवसायियों का नाम भी उजागर हुआ है, जिनके ठीकानों पर वन अमले ने दबिश दी है। डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि जप्त लकड़ियों की तादात इतनी अधिक है कि जप्ती की कार्रवाई में पूरा दिन लग जाएगा। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के पचास से ज्यादा कर्मचारी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि भोपालपट्नम क्षेत्र में लगातार सागौन वृक्षों की अवैध कटाई की सूचनाएं लगातार मिल रही थी।

नगर पंचायत के ही कुछ वार्डाे में तस्कर धड़ल्ले से सागौन वृक्षों की कटाई कर रहे थे। पेड़ों को काटकर गोला तैयार करने के बाद बैलगाड़ियों के जरिए फर्नीचर व्यवसायियों के ठीकानों तक पहुंचाया जा रहा था। गोलों को ठीकाने लगाने का यह काम रात के वक्त किया जा रहा था और फिर तेलंगाना के फर्नीचर व्यवसायियों से सौदा कर रातों-रात लकड़ियों को बार्डर पार कराया जा रहा था। यह सिलसिला लम्बे समय से चला आ रहा है। लगातार मिल रही सूचनाओं को अंततः गंभीरता से लेते हुए वन अमले ने आज बड़ी कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!