Breaking NewsMadhya Pradesh

मप्र में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाही

भोपाल

राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 करोड़ की 36 किलो चरस बरामद की है। मप्र में मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ी यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अयोध्या बायपास पर एक महिला और दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर पहुंचने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास 36 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रूपए बताई जा रही है। तीनों आरोपी की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी बेबीदीवी शाह, हरकेश यादव और विजय शंकर यादव के रूप में की गई है। पुलिस आयुक्त मिश्र ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने 36 किलो चरस पकड़ी है, जो मप्र में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाही है। पकड़े गए तीनों आरोपी कैरियर का काम करते थे।  उन्हें बिहर से चरस लाने के लिए पांच हजार रूपए मिलते थे।

error: Content is protected !!