Crime

क्रिकेट मैच में 22 वर्षीय अंपायर ने दी ‘नो बॉल’… गुस्साए खिलाड़ी ने दर्शकों के सामने ही चाकूओं से गोदा, मौत…

इम्पैक्ट डेस्क.

कई बार क्रिकेट की पिच युद्ध का मैदान बन जाती है। ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब क्रिकेटर मैदान पर ही आपस में भिंड जाते हैं। ओडिशा के कटक में एक क्रिकेट पर मैदान जंग के मैदान पर तब्दील हो गई। यहां एक अंपायर ने गेंद को ‘नो बॉल’ करार दिया तो चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई।

ओडिशा के कटक में एक फ्रैंडली मैच के दौरान अंपायर की हत्या कर दी गई। मैच खेल रहे लोगों ने अंपायरिंग कर रहे 22 साल के लकी राउत को बैट और चाकू से हमला करके मार डाला। लकी ने एक बॉल को नो बॉल बताया था, इसके बाद खिलाड़ियों ने फैसले का विरोध किया। बहस इतनी बढ़ी कि इन लोगों ने लकी पर हमला कर दिया। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय लकी राउत के रूप में हुई है। वहीं आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के कटक जिले के महिशिलांदा गांव शंकरपुर और बेरहामपुर की अंडर-18 क्रिकेट टीमों के बीच फ्रैंडली मैच था। अंपायरिंग महिशिलांदा का लकी राउत कर रहा था। अंपायर लकी ने एक बॉल को नो- बॉल बताया। इसके बाद लकी और जगा राउत के बीच बहस छिड़ गई। फील्डिंग कर रही दलीजोडा टीम के स्मुतिरंजन (मुना) राउत ने लकी पर बैट और चाकू से हमला कर दिया। लकी को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


इसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं लकी के घर में मातम पसर गया है। क्रिकेट के मैदान के बीच हत्या की खबर से हर कोई सन्न रह गया।

error: Content is protected !!