District Jashpur

अंधविश्वास या हकीकत… इस स्कूल में आते ही लड़कियां हो जाती है बेहोश… भूत प्रेत की होने की बनाई जा रही है कहानियां…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गर्ल्स हाईस्कूल में इन दिनों अजब-गजब घटनाएं हो रही हैं. इस स्कूल में किसी भूत-प्रेत का साया पड़ने की कहानियां सुनाई जाने लगी हैं. दरअसल, अंधविश्वास से भरी इन कहानियों का आधार वह घटनाएं हैं, जो स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ हाल के दिनों में हुई हैं. स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राएं इन दिनों अजीब-अजीब हरकतें करने लगी हैं.

कथित भूत-प्रेत के साये के कारण ये छात्राएं कक्षा में आते ही बेहोश हो जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों में कई छात्राओं को बेहोशी के दौरान ही पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जांच के बाद कुछ पता नहीं चला. अब प्रशासन ने एक मेडिकल टीम से स्कूल की सभी छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कराने की बात कही है.

यह पूरा मामला जशपुर के बगीचा गर्ल्स हाईस्कूल का है, जहां पिछले कुछ दिनों से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के बेहोश होने की खबरें आ रही हैं. बताया गया कि बगीचा कन्या हाईस्कूल की 11वीं साइंस में पढ़ने वाली छात्राओं में अजीब लक्षण दिख रहे हैं. वे स्कूल में अजीबो-गरीब हरकतें करती हैं.

कक्षा में बैठे-बैठे ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो जा रही है और वह बेहोश हो जाती हैं. ऐसी कुछ घटनाओं के बाद पीड़ित छात्राओं के जब पास के अस्पताल ले जाकर जांच कराया गया, तो वहां सब कुछ सामान्य निकला. लेकिन उसके बाद भी ऐसी घटनाएं हुईं तो आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं.

जशपुर जिले के बगीचा कन्या हाईस्कूल में भूत-प्रेत का साया होने की बात पर आसपास के इलाके में मनगढ़ंत कहानियां भी गढ़ी जाने लगी हैं. अंधविश्वास की जांच पड़ताल के बजाये लोग, स्कूल परिसर में मौत के बाद आत्माओं के घूमने की बातें करने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल के एक चपरासी की मौत हो गई थी. स्कूल की छत से गिरकर चपरासी की मौत की घटना को लोग भूत-प्रेस से जोड़कर देखने लगे हैं. इन कहानियों से इस कदर दहशत फैल गई कि कई अभिभावकों ने अपनी बच्चियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!