D-Bastar DivisionDistrict Sukma

दिवाली पर सुकमा को मिली सौगात…मंत्री कवासी लखमा ने करोड़ो के सौंदर्य कार्यो का किया लोकापर्ण…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

रौशनी के त्यौहार में सुकमा व कोण्टा को करोड़ो के सौंदर्य कार्यो की सौगात मंत्री कवासी लखमा ने दी। और कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नही आएगी।

फोटो – वाटर फाउंटेन का शुभारंभ करते हुए।

देर शाम को जिला मुख्यालय नगर पालिका कार्यलय के समक्ष मंत्री कवासी लखमा ने वाटर फाउंटेन व फरी लाइट का शुभारंभ किया। नगर पालिका के समक्ष भगवान बौद्ध की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के एल ध्रव, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, करण देव, आयशा हुसैन, शेख सज्जार, दुर्गेश राय, कपिल सिंह, रामसुख, सुरेंद्र चांडक, पारस मल, रमेश राठी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो- नपा अध्यक्ष राजू साहू स्वागत करते हुए।

बेटा बनकर कर रहा हु सेवा- राजू साहू

नगर पालिका अध्यक्ष राहु साहू ने कहा कि चुनाव के समय मेने वादा किया था बेटा बनकर सेवा करूंगा जो में कर रहा हु। नगर के सौंदर्य के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। मंत्री कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है।

पहली बार सुकमा देखी ऐसी लाइट- हरीश कवासी

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि ऐसी लाइट व सौंदर्य कार्य बड़े-बड़े शहरों में देखने को मिलता था। लेकिन मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में अब सुकमा में ऐसा विकास देखने को मिल रहा है। आने वाले समय मे जिले का विकास तेजी से होगा।

फोटो- भगवान बौद्ध प्रतिमा ।

बौद्ध प्रतिमा लगना सुकमा के लिए गौरव की बात – मंत्री कवासी लखमा

आज के दिन भगवान बौद्ध प्रतिमा का अनावरण हुआ है। नगर के लिए गौरव की बात है। पूरे देश मे कोरोना चल रहा है अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ में धान के अच्छे दाम दे रहे है। पूरे देश मे सिर्फ छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां गोबर का भी पैसा दे रहे है। आज प्रदेश में व्यापारी व उद्योगपति सरकार को धन्यवाद दे रहे है। क्योंकि यहां बेहतर काम हो रहा है। बस्तर में हार्ट बाजार किलिनिक योजना हो या फिर मलेरिया मुक्त करने का काम किया है। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के लिए बेहतर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!