State News

ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है… धीरेंद्र शास्त्री पर बोले CM बघेल…

इम्पैक्ट डेस्क.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है। ऋषि-मुनियों ने इसको रोका कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। पीर-फकीर ताबीज़ देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए। 

मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड के छतरपुर क्षेत्र में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा जा रहा है कि वो महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की चुनौती को बीच में छोड़ कर वापस चले आए थे। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री इन दावों को लगातार झूठा बता रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बागेश्वर महाराज के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने पास चमत्कारिक शक्तियां होने का दावा किया था। उनका दावा था कि ध्यान विधि आदिकाल से चली आ रही एक परंपरा है और उन्हें इसी से शक्तियां प्राप्त हुई हैं। हालांकि, अब धीरेंद्र शास्त्री इसे भी गलत बताते हैं।

हाल ही में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि वो जोशीमठ में आकर धंसती जमीन को रोकें फिर इसे चमत्कार मानूंगा। वो यहां दरारों को पड़ने से रोकें,,,चमत्कार जनता के लिए हो, तब हम उनकी जय, जयकार करेंगे। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में दिल्ली के रोहिणी में लोगों ने प्रदर्शन भी किया है। भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार राम कदम, कैलाश विजयवर्गीय, गिरिराज सिंह और कपिल मिश्रा पहले धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन कर चुके हैं। 

तमाम विवादों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में कहा था कि मैं कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहा। मैं कभी यह नहीं कहता कि मैं भगवान हूं। यह चमत्कार उका नहीं है, बल्कि उनके इष्ट देव का है। उन्होंने कहा था कि मैं हनुमानजी और संन्यासियों पर भरोसा करता हूं। मैं कुछ नहीं बल्कि छोटा साधक हूं।

बता दें कि बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का दावा किया जाता है। कहा जाता है कि भूत, प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है। बाबा के समर्थक दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री इंसान को देखते ही उसकी हर तरह की परेशानी जान लेते हैं और उसका समाधान करते हैं। इन्हीं दावों को नगापुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती दी थी। जिसके बाद से इस विवाद की शुरुआत हुई थी।  

error: Content is protected !!