Breaking NewsMadhya Pradesh

प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने की अपील- अद्भुत पल के साक्षी बनें मप्र के निवासी

भोपाल.
अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील की है। मुख्‍यमंत्री ने एक्‍स हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, जय श्री राम। कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष एवं प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

डॉ मोहन यादव ने कहा कि पूरा देश राममय है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें। उन्‍होंने कहा कि मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें। आपको प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि कल अयोध्या में दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस पुण्य अवसर पर मध्यप्रदेश में भी 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।

error: Content is protected !!