BeureucrateBig newsDistrict Bastar (Jagdalpur)State News

कहीं जगदलपुर के संक्रमित अफसर सुपर स्प्रेडर तो साबित नहीं होंगे… कोरोना वारियर्स के संक्रमण से पूरे शहर पर संशय…

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

बुधवार को जैसे ही जगदलपुर कलेक्टोरेट में एसडीएम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई उसके बाद से कलेक्टोरेट सील कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि जिस अफसर की प्राइमरी कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है, आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जिस अफसर की यह पाजिटिव रिपोर्ट आई है वह जगदलपुर में प्रशासन की ओर से सबसे सक्रिय कोरोना वारियर्स है। मार्च 2020 से वह लगातार कोरोना संक्रमण रोकने के मोर्चे पर डटा रहा।

अब इसी अफसर की रिपोर्ट पाजिटिव आने से पूरे शहर में कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर की आशंका को बल मिला है। जिस दिन रिपोर्ट आई उस दिन भी कलेक्टोरेट में बैठक थी जिसमें कोरोना की रोकथाम को लेकर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इतना ही नहीं जगदलपुर शहर में संजय बाजार से लेकर राखी बाजार तक की व्यवस्था में इस अफसर की सक्रियता रही। इसलिए यह ट्रेक कर पाना फिलहाल कठिन हो गया है कि इनके संपर्क में कौन—कौन और किस तरह से आया।

चूंकि अफसर लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे थे इसलिए यह स्पष्ट है कि यह संक्रमण किसी कोविड सेंटर के माध्यम से ही दफ्तर तक पहुंचा हो। संक्रमित अफसर के दफ्तर के एक लिपिक की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। लिपिक पूरे कलेक्टोरेट में करीब—करीब सभी शाखाओं में लोगों से मिलता रहा। वहीं एसडीएम भी उच्चाधिकारियों से भी मिलते रहे। यह संक्रमण दफ्तर से लेकर पूरे जगदलपुर शहर के लिए सबसे बड़ा खतरा हो गया है। यह सब कुछ जाने—अनजाने तरीके से होता रहा।

अफसर और लिपिक से जुड़े और संपर्क में आने वालों की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है। जिन्हें पता है वे स्वयं को होम आईसोलेट कर चुके हैं और जिन्हें पता नहीं है वे अब भी सक्रिय हैं। इस चैन को तोड़ने में सबसे बड़ी चुनौती पेश आ रही है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही अफसर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई उसक तत्काल बाद ही पूरे कलेक्टोरेट बिल्डिंग को खाली करवाया गया और उसके बाद सैनेटाईज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कम से कम 6 अगस्त तक तो कलेक्टोरेट में बंद ही रहेगा। उसके बाद के लिए सुरक्षा के उपायों पर अभी से प्रयास शुरू कर दिए जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!