Accident

किसी ने कहा था एक्सीडेंट में मर जाओ, मुआवजा मिलेगा… और बेटे की फीस के लिए बस के सामने कूद गई मां…

इम्पैक्ट डेस्क.

मां की ममता की कोई सीमा नहीं होती। बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु से मिलता है, जहां एक महिला ने बेटे की महज कॉलेज फीस भरने के लिए जान कुर्बान कर दी। नतीजा यह हुआ कि पढ़ने की तैयारी कर रहे बेटे को असमय मां को भी गंवाना पड़ा।

क्या था मामला
घटना 28 जून की तमिलनाडु के सेलम की है, जहां कलेक्टर कार्यालय में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाली 45 वर्षीय महिला पपति की बस की टक्कर से मौत हो गई। खबर है कि वह अपने बेटे की कॉलेज फीस नहीं भर पा रहा थी। इस घटना के जरिए वह तमिलनाडु सरकार से मुआवजा हासिल करना चाहती थी, ताकि बच्चे की पढ़ाई न रुके।

कर दिया था गुमराह
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला को किसी ने मुआवजे को लेकर गुमराह कर दिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पपति को किसी ने कहा था कि अगर वह सड़क हादसे में जान गंवा देती है, तो राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा। महिला पति से अलग होने के बाद बीते 15 सालों से अकेले ही बच्चों को पाल रही थी।

पहले भी की कोशिश
खबर है कि महिला ने एक बार नहीं, बल्कि उसी दिन दो बार सड़क हादसे का शिकार होने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। कहा जा रहा है कि महिला ने पहले जब बस के सामने कूदने की कोशिश की, तो वह दोपहिया वाहन से टकरा गई। कुछ समय बाद ही उसने दोबारा कोशिश की और बस की टक्कर से दूर जा गिरी।

error: Content is protected !!