Naxal

जवानों ने भेदा नक्सलियों का किला,इरनार के जंगल मे मुठभेड़, एक का शव बरामद,और नक्सलियों के मारे जाने का दावा,
मौके से हथियार, विस्फोटक सहित नक्सल सामग्री जप्त

By Ganesh Mishra

जिले में नक्सल हिंसक गतिविधियों के जबाव में सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादियों के किले में धावा बोला। जिसमे एक माओवादी मारा गया, जबकि और माओवादियों के मारे जाने का दावा भी किया गया है।

बीजापुर।। गत 25 सितंबर को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले से डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की ज्वाइंट एंटी नक्सल ऑपरेशन पार्टी गंगालूर ईलाक़े में बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने निकली थी। तीन दिन से जंगल की खाक छानने के बाद रविवार को पीड़िया ईलाक़े में पुलिस और नक्सलियों के बीच अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई। इसके बाद आज सुबह इरनार-पेद्दा पाल के जंगल मे जवान और नक्सलियों का आमना सामना हुआ। ताबड़तोड़ गोलीबारी में मौके पर एक नक्सली मराया गया। वही घटना स्थल की सर्चिंग में जगह-जगह खून के धब्बे भी मिले, जिससे दावा किया गया है कि मुठभेड़ में और भी माओवादी मारे गए है। मृत नक्सली की शिनाख्त नही हो पाई है। मौके से एक एसबीएमल गन, तीन जिंदा आईईडी, दो बैटरी, ईलेक्ट्रिक वायर, पिटठू, रेडियो, छाता, नक्सली पत्र, नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सल दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई । सर्चिंग में मिली दवाइयां व अन्य दैनिक उपयोग कि समाग्री को जला कर नष्ट कर दिया गया। वही लौटते वक्त जिला बल व सीआरपीएफ 85 के जवानों द्वारा मल्लूर क्षेत्र में एक आईईडी को मौके पर निष्क्रिय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!