Big news

JCB की टक्कर से शिव मंदिर गिरा, एक महिला की मौत… मंत्री बोले- जांच कराएंगे…

इम्पैक्ट डेस्क.

राजस्थान के करौली में मंगलवार को नाली निर्माण के लिए मंगाई गई जेसीबी मशीन गलती से पास के एक शिव मंदिर से टकरा जाने के बाद मंदिर ढह गया। मंदिर ढह जाने के चलते अंदर पूजा कर रही महिलाओं का एक समूह मलबे में ही फंस गया। इनमें से चार को निकाला जा चुका है। एक महिला ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है। इधर, पंचायतीराज मंत्री रमेश मीना ने करौली कलेक्टर से हालात का जायजा लिया है।

मंत्री रमेश मीना ने कलेक्टर के पूरे मामले को देखने के निर्देश दिए है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। मलबे में दबी चार महिलाओं को निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चल रहा है।बताया जा रहा है कि करौली के सपोटरा बाजार में जहां आज यह घटना हुई वहां नाले का निर्माण कार्य पिछले कई माह से चल रहा है। 

राजस्थान के पंचायतीराज मंत्री रमेश मीना ने करौली जिले के सपोटरा में जेसीबी की टक्कर से मंदिर की दीवार गिरने के मामले जिला कलेक्टर अंकित कुमार से वार्ता की और घटना की जानकारी ली है। मंत्री रमेश मीना ने जिला कलेक्टर को समुचित राहत व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है। हादसे में घायल महिलाओं के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच कराएंगे। 

error: Content is protected !!