Big news

हरा हटाओ और… धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों ने कुंभलगढ़ किले में फहराया भगवा झंडा, बाबा बागेश्वर ने मंच से दिया था बयान… पुलिस ने दर्ज किया केस…

इम्पैक्ट डेस्क.

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान में बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था। राजस्थान पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर उनपर केस भी दर्ज किया था। उदयपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा था कि ‘कुंभलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।’ यह बयान धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को दिया था। आज यानी शनिवार को पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने किले में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया।

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजसमंद जिले में पुलिस ने कुल पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन युवकों ने कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, गुरुवार को एक धर्म सभा में धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी समेत कई कथावचक राजस्थान पहुंचे थे। वहां मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान दिया था। शास्त्री के बयान को लेकर पुलिस ने उनपर केस दर्ज किया है।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि ‘तुम लोग चाहते हो कि कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा लगे? क्या यह बात सही है? अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो?’ धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के दो दिन बाद ही उनके पांच भक्तों ने किले में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

उदयपुर के धर्मसभा में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी विवादित बयान दिया था। मंच से दिए गए धीरेंद्र शास्त्री के बयानों को लेकर राजस्थान पुलिस ने शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बाबा बागेश्वर के बयानों को धार्मिक हिंसा भड़काने वाला विवादित बयान माना है।   

error: Content is protected !!