BeureucrateState News

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एम. गीता का शनिवार को निधन… लंबे समय से बीमार चल रही थीं… सीएम ने शोक जताया…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

लंबे समय से बीमार छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एम. गीता का शनिवार को निधन हो गया। वे राज्य सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उन्हें स्वास्थ्यगत कारणों से आवासीय आयुक्त बनाकर दिल्ली में तैनाती दी गई थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है।

डॉ. एम. गीता का दिल्ली तैनाती के बाद से वहीं इलाज चल रहा था। 27 मई को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

लंबे समय तक कोमा में रहने के बाद डॉ. एम. गीता का शनिवार शाम निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें एक के बाद एक 13 स्ट्रोक आए थे। उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। डॉ. एम. गीता के निधन से प्रदेश सरकार और प्रशासन में शोक की लहर है।

कभी उनके पड़ोसी रहे पूर्व आइएएस ओम प्रकाश चौधरी ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर लिखा है…

विश्वास ही नहीं हो रहा कि 1997 बैच की एक डायनेमिक IAS, 51 वर्षीय एम० गीता मैडम नहीं रहीं।मेरे रायपुर कलेक्टरी के समय वे देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में मेरी पड़ोसी रहीं।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस आकस्मिक आघात से उबरने की ताक़त प्रदान करे। ॐ शांति🙏

error: Content is protected !!