BeureucrateCG breakingState News

शिक्षा मंत्री के बंगले में मचा हंगामा… शिक्षा विभाग स्थानांतरण सूची पर मचा बवाल… नाराज विधायकों की सुनवाई करेंगे सीएम भूपेश…

  • इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर.

आज ही सुबह सीजी इम्पेक्ट ने खबर ब्रेक कर शिक्षा विभाग में भारी पैमाने में गड़बड़ी के बाद मचे बवाल को लेकर खबर जारी की थी। इसके बाद ​मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह के बंगले पर नाराज विधायक पहुंच गए और जमकर खरी—खोटी सुनाई।

शिक्षकों के स्थानांतरण सूची जारी होने के साथ ही जारी बवाल गंभीर रुप ले गया है। नाराज सात विधायक जिनमें दो महिला विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नाराज विधायक और कुछ कांग्रेस के नेता सीधे मंत्री प्रेमसाय सिंह के बंगले पहुँचे और जमकर नाराज़गी जताई। कांग्रे​सी विधायक और नेताओं में अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय, एजाज ढेबर आदि उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग में तबादले, लिस्ट जारी होते ही हुई जनप्रतिनिधियों की फजीहत… अफसरों पर मनमानी का आरोप… विभागीय मंत्री भी सन्न

ख़बरें है कि इनमें शामिल सरगुजा क्षेत्र के एक विधायक बेहद बिगड़े और यह तक कह गए “खाली भाजपा के लोगों के काम हो रहे हैं… पैसा ले रहे हैं लोग… हर काम का पैसा…आप के इर्द गिर्द के लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं…” संगठन से जुड़े और रायपुर नगर निगम के पार्षद भी शामिल थे।

शिक्षा विभाग में तबादले… BEO, सहायक शिक्षकों और प्राचार्यों की भी जंबो लिस्ट हुई जारी… देखिये पूरी तबादला सूची

नाराज विधायकों ने देर शाम सीएम हाउस का रुख कर लिया है। ख़बरें हैं कि अब से कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल इन सभी विधायकों से मिलकर उनकी नाराज़गी को दूर करेंगे।

एक मंत्री ने उनके क्षेत्र के तीन बीईओ को हटाए जाने और एक डीपीसी की पदस्थापना होने पर जमकर नाराजगी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!