National News

RSS के संगठन ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार… 28 को देशव्यापी प्रदर्शन का एलान…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश को लेकर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार को अब अपनों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्र सरकार के इस फैसले का खुलकर विरोध किया है। मजदूर संघ ने इसके खिलाफ 28 अक्टूबर को देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है।

राष्ट्रव्यापी धरने का फैसला
एएनआई से बात करते हुए भारतीय मजदूर संघ के ऑल इंडिया सेक्रेटरी गिरीशचंद्र आर्य ने कहा कि बीएमएस की समन्वय समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के विनिवेश के सरकार के निर्णय का विरोध करने का फैसला किया है। आंदोलन की पहचान वाले सभी ट्रेड यूनियनों को सरकार की इस नीति का विरोध करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने चुप रहना ठीक समझा। ऐसी स्थिति में हमने राष्ट्रव्यापी धरने का फैसला किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!