Madhya Pradesh

रेलवे यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, इंदौर और महू के बीच15 दिनों तक सारी ट्रेनें निरस्त; घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

इंदौर.

रतलाम मंडल के इंदौर और महू के बीच 16 से 31 मई तक 15 दिनों के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि रेलवे द्वारा राऊ-महू के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके चलते महू से चलने वाली यात्री गाडिां इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी. वहीं इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन से चलाई जाएगी, यह ट्रेन इंदौर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी.

रोज आने-जाने वाले होंगे परेशान
16 से 31 मई तक इंदौर-महू के बीच रेल सुविधा पूरी तरह बंद रहेगी और आम यात्रियों व डेली अपडाउनर्स को ट्रेनों का संचालन बंद होने से परेशानी का सामना करते हुए बसों या निजी साधनों से यात्रा करना पड़ेगी. 27 तारीख को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) राऊ-महू दोहरी लाइन और महू के स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण कर ट्रेन संचालन की अनुमति देंगे.

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट
यह ट्रेनें महू-इंदौर के बीच निरस्त रहेंगी. ट्रेन इंदौर से चलेंगी और इंदौर तक ही आएंगी.
15 से 30 मई -श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली (12920) श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई -महू से चलने वाली (12919) डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस
16 से 31 मई -भोपाल से चलने वाली (19324) भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई -महू से चलने वाली (19323) महू-भोपाल एक्सप्रेस
29 व 26 मई – कामाख्या से चलने वाली (19306) कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस16, 23 व 30 मई – महू से चलने वाली (19305) महू-कामाख्या एक्सप्रेस
14, 21 व 28 मई – यशवंतपुर से चलने वाली (19302) यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस
19 व 26 मई – महू से चलने वाली (19301) डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
16 से 31 मई – रतलाम से चलने वाली (09348) रतलाम-महू डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – महू से चलने वाली (09347) महू-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – रतलाम से चलने वाली (09548) रतलाम-महू डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – महू से चलने वाली (09547) महू-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – रतलाम से चलने वाली (09536) रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – महू से चलने वाली (09535) डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – महू से चलने वाली (09389) महू-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई – रतलाम से चलने वाली (09390) रतलाम-महू डेमू स्पेशल
15, 22 व 29 मई – नागपुर से चलने वाली (12924) नागपुर-महू एक्सप्रेस
21 व 28 मई – महू से चलने वाली (12923) महू-नागपुर एक्सप्रेसइंदौर के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
15 से 30 मई – प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन (14116) प्रयागराज-महू एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. लक्ष्मीबाई नगर से महू के बीच निरस्त रहेगी
16 से 31 मई – महू से चलने वाली (14115) महू-प्रयागराज एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी. डॉ. आंबेडकरनगर से लक्ष्मीबाई नगर के मध्य निरस्त रहेगी.
15 से 30 मई – बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी.
16 से 31 मई – तक इंदौर से चलने वाली (18233) इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी व इंदौर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी.
16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 मई – रीवा से चलने वाली (11703) रीवा-डॉ. आंबेडकनगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। उज्जैन से महू के बीच निरस्त रहेगी.
17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 मई – डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली (11704) महू-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. महू-उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी.
16, 23 व 30 मई – महू से चलने वाली (09343) महू-पटना स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी व डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी.
17 व 24 मई – पटना से चलने वाली (09344) पटना डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी.

error: Content is protected !!