State News

सूझबूझ और सतर्कता से टली लूट की वारदात… 6 संदिग्धों को सक्ती पुलिस ने धर दबोचा…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। सक्ती।

5 आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले वहीं एक श्यामली जिला का निवासी

रायगढ़ में हुए बैंक डकैती के बाद से सक्ती जिले की पुलिस अलर्ट मोड में

हटरी स्थित नत्थूलाल ज्वेलरी को लूटने का प्रयास हुआ असफल

डकैती की योजना का नक्शा भी लगा पुलिस के हाथों, वहीं औजार सहित धारदार हथियार भी आरोपियों की तलाशी से हुए बरामद

गत दिनों हुए रायगढ़ में बैंक डकैती के बाद से पुलिस लगातार मुस्तैदी व सजगता बरत रही है, ताकि नवीन जिला सक्ती में घटनाएं ना हो साथ ही साथ अपराधों पर भी नियंत्रण हेतु लगातार पुलिस प्रयास कर रही है।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती एमआर अहिरे द्वारा जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करते हुए लगातार थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करते हुए जिले में अपराधों पर नियंत्रण रखने के गुर सहित पुलिसिंग को लेकर भी समय समय पर मीटिंग के साथ थाने, चौकियों का औचक निरीक्षण भी करते रहते हैं।

पुलिस कप्तान के लगातार मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले की पुलिस भी अपना काम बखूबी कर रही है। इसी कड़ी में एसएसपी द्वारा जिले के सभी थानों, चौकियों में गस्त, पेट्रोलिंग बढ़ाते हुए आपराधिक गतिविधियों पर पैनी निगार रखते हुए तत्परता से कार्रवाई करने तथा, संदिग्धों की चेकिंग किए जाने हेतु विशेष निर्देश दिए हैं। जिसका पालन करते हुए सक्ती पुलिस द्वारा एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह एवं एसडीओपी मो तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत सतत पेट्रोलिंग की जा रही है, वहीं बाहर से आने वाले नए चेहरों पर विशेष ध्यान भी दिया जा रहा है, और चेकिंग की जा रही है।

23 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध नंदेली भांठा मैदान के पास हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए उक्त संदिग्धों पर नजर रखी गई, जिससे पता चला कि ये सभी नगर में किसी लूट की प्लानिंग कर रहें हैं, जिसके बाद सक्ती नगर कोतवाल विवेक शर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम द्वारा 6 संदिग्धों को पकड़ा गया व थाने लाकर उनसे पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई।

संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके सामानों के बैग में धारदार हथियार सहित औजार, बड़े पेचकस, आरीकटर, सहित अन्य संदेहास्पद सामग्री मिली, वहीं एक रफ नक्शा भी मिला, जिसमें नगर के एक ज्वेलरी शॉप की रेकी वाली जानकारी सहित सड़क का नक्शा बना हुआ था। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को भांपते हुए उक्त लोगों से पूछताछ के दायरा बढ़ाया गया, जिसके बाद पता चला कि वे सभी 6 लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और बड़ी लूट को अंजाम देने यूपी से ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर और फिर सक्ती पहुंचे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेश शाह पिता अकबर शाह 19 वर्ष लुहसाना मार्ग शफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना, शाहनवाज अहमद पिता रियाज़ अहमद 27 वर्ष आदमपुर थाना साहपुर, मोहसिन पिता बुद्धन 26 वर्ष बघरा थाना तितावी, मो गुलफाम पिता सुलेमान 29 वर्ष आदमपुर थाना साहपुर, आसिफ खान पिता मुस्तकीम खान 23 वर्ष बघरा थाना तितावी उपरोक्त पांचों आरोपी जिला मुजफ्फरनगर वहीं राशिद पिता नब्बू बनत संजयनगर थाना श्यामली, जिला श्यामली के निवासी हैं। उपरोक्त व्यक्तियों पर धारा 399, 402 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,

वहीं आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उपरोक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के अलग अलग जिलों व थाना क्षेत्रों से आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहें हैं। वहीं थानाक्षेत्रो से भी संपर्क किया गया है। उक्त मामले में स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे द्वारा संबंधित जिलों के कप्तानों से भी संपर्क कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है, वहीं सायबर सेल की मदद भी लेते हुए एएसपी गायत्री सिंह द्वारा आरोपियों के बैकग्राउंड को भी खंगाला जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में एएसआई यशवंत राठौर, एएसआई शंकर लाल साहू, अजय प्रताप कुर्रे, सरजू सिदार, हरिशंकर जांगड़े, गणेश राम साहू, वेश कुमार जाटवर, प्रीतम सिदार, दीपक साहू, श्याम गबेल, कुंवर बज्रसेन, मनोज लहरे, सेतराम पटेल, रघुराज, महासिंह सिदार, नामदेव लहरे, पवन सांडे, व अन्य पुलिस थाना सक्ती के हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिससे घटना कारित होने से पहले ही अपराधियों को पुलिस ने सूझबूझ और सतर्कता से पकड़ लिया।

error: Content is protected !!